Breaking News

तीनों चरणों में मतदान के दिन सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित

- पंचायत आम चुनाव 2020
श्रीगंगानगर। पंचायत आम चुनाव 2020 के तीनों चरणों में मतदान के दिन  सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश उन पंचायत समितियों के क्षेत्रों में रहेगा, जहां पंचायत आम चुनाव होने हैं।
राज्यपाल की आज्ञा से वित्त (मार्गोपाय)विभाग के निदेशक (बजट) शरद मेहरा ने एक आदेश जारी करके कहा है कि पंचायत आम चुनाव के तीनों चरणों 17 जनवरी, 22 जनवरी व 29 जनवरी 2020 को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) 1881 के अन्तर्गत अवकाश रहेगा, ताकि उन क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के आधार पर उप सचिव अशोक जैन ने प्रदेश के जिला कलेक्टर को आदेश जारी करके आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


No comments