Breaking News

हैकरों ने हैक कर ली शिक्षा मंत्री की ई-मेल आईडी, मुकदमा दर्ज

श्रीगंगानगर। शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा की ई मेल आईडी बुधवार को हैक कर ली गई है। शिक्षा मंत्री ने ट्विट करके इसकी सूचना जारी की है। डोटासरा ने ट्विट करके बताया कि बुधवार को दिन में करीब 3.50 बजे उनकी आईडी से विभाग में और अन्य स्थानों पर एक ईमेल चला गया। डोटासरा ने सभी को ईमेल डिलीट करने को कहा। इसकी शिकायत साइबर सिक्योरिटी में दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री की ईमेल आईडी हैक होने का पता बीकानेर में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से चला।
मंत्री के मेल से कोई अटेचमेंट आया था। जब फाइल खुली नहीं तो उनके कार्यालय से पता किया। उसी दौरान ट्विटर पर उनकी मेल आईडी हैक होने का मैसेज आ गया।
निदेशालय में दिन में जब मंत्री कार्यालय से आया मेल खुला नहीं तो निदेशालय कर्मचारियों ने मंत्री के कार्यालय और उनके निजी सचिव से संपर्क किया। कुछ ही देर में मेल आईडी हैक होने का अहसास होते ही मंत्री कार्यालय में हड़कंप मच गया। उसके तत्काल बाद डोटासरा ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी सार्वजनिक की।


No comments