Breaking News

शेन वॉर्न की टेस्ट कैप 5 करोड़ में नीलाम

-जंगलों में आग से प्रभावितों को देंगे मदद
नई दिल्ली। दुनिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की टेस्ट कैप 'बैगी ग्रीन,शुक्रवार को 10 लाख, 7 हजार, 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 4 करोड़, 92 लाख, 8 हजार रुपये) में नीलाम हो गई। शेन वॉर्न ने अपनी यह ऐतिहासिक टेस्ट कैप ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से प्रभावितों की मदद करने के लिए नीलाम करने का फैसला किया था। वॉर्न नीलामी में जुटाए गए इस फंड को यहां दान कर देंगे। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने अपने करियर में खेले 145 टेस्ट मैचों में इस कैप को पहना। इस दौरान वॉर्न ने अपनी फिरकी के जादू में 708 विकेट अपने नाम किए। इस नीलामी के बाद वॉर्न ने इस कैप के खरीदार का आभार भी जताया और उन्होंने इस नेक काम में सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। इस 50 वर्षीय स्पिन जादूगर ने आज ट्वीट करते हुए लिखा, 'जिन्होंने भी इस टेस्ट कैप के लिए बोली लगाई उन सभी का धन्यवाद और इस नीलामी में कामयाब बिडर (बोली लगाने वाला) को शुभकामनाएं- आपने अपनी उदारता दिखाते हुए मेरी खुशी को कई गुना बढ़ा दिया और यह अपेक्षा से बहुत ज्यादा है! यह पैसा सीधे ही रेड क्रॉस बुशफायर अपील को चला जाए। धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद।,

No comments