Breaking News

48 घंटों में सोना 1800 रुपये महंगा

- श्रीगंगानगर में शादी वाले घरों में चिंता, अंदेशा है 42000 तक जा सकता है सोना
श्रीगंगानगर। सोने की कीमतों ने आम आदमी को चिंतित कर दिया है। बीते 48 घंटों में सोना 1800 रुपये महंगा हो गया है। श्रीगंगानगर में मकर संक्रांति के उपरांत जिन घरों मेंं शादियों के आयोजन हैं, उन घरों में चिंता की लहर दौड़ गई है। मकर संक्रांति के बाद सावों में बड़ी तादाद में  विवाहों का आयोजन होना है। लोगों ने विवाह के लिए सुनारों को ऑर्डर दे रखा है लेकिन अब उन्हें बढ़े हुए भावों के हिसाब से चुकता करना पड़ेगा। आम लोगों के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है।
सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है। सोना सोमवार को नई ऊंचाई पर जा पहुंचा है। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव की वजह से एमसीएक्स पर सोना का वायदा भाव 2.3 प्रतिशत या 918 रुपये बढ़कर 41,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गया है। शुक्रवार को सोना दो प्रतिशत या 850 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया था। इन दो दिनों की इस तेजी से सोने की घरेलू मार्केट में कीमत करीब 1800 रुपये बढ़ गई है।
जानकारों का का मानना है कि सोना 42000 रुपये के लेवल को भी छू सकता है। मध्य-पूर्व के इस तनाव की वजह से चांदी में भी तेजी का रुझान है। चांदी का वायदा भाव एमसीएक्स पर 2 प्रतिशत या 947 रुपये बढ़कर 48474 रुपये प्रति किलो हो गया है।
दुनिया भर में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भारतीय रुपया 72 रुपये के पार चला गया। सोने की कीमत को आगे भी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
भारत अपनी जरूरत का अधिकांश हिस्सा आयात करता है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत आज 1.5 प्रतिशत बढ़कर 1579.55 डॉलर प्रति औंस हो गया है। यह लेवल पिछले छह साल में सबसे अधिक है। कीमत में उछाल शुक्रवार को इराक में अमेरिकी स्ट्राइक के बाद आया, जिसमें ईरान के टॉप कमांडर कासिम सोलेमानी मारा गया।
भारत में सोने की बढ़ती कीमत से डिमांड में कमी आई है। भारत में सोने की कीमत में 12.5 प्रतिशत इम्पोर्ट टैक्स और 3 प्रतिशत जीएसटी भी शामिल है। सोने की कीमत में अचानक से तेज उछाल ने सबको हैरान कर दिया है। भारत में सोने के आयात में 12 प्रतिशत की गिरावट आई है।
श्रीगंगानगर में सोने के ताजा भावों पर एक नजर
सोमवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 24 कैरेट 42000,22 कैरेट 40300 तथा 18 कैरेट 37800 रुपए बताया गया है। शनिवार को यहां 24 कैरेट 41100, 22 कैरेट के भाव 39400 व 18 कैरेट के भाव 37000 रुपए थे। शुक्रवार को सोने का भाव 24 कैरेट 40900, 22 कैरेट 39200 व 18 कैरेट 36800 रहा था।

No comments