Breaking News

पतंजलि के लिए गेमचेंजर होगी रुचि सोया! बाबा रामदेव ने बताया 1 लाख करोड़ की कंपनी बनाने का प्लान

नई दिल्ली। पतंजलि आयुर्वेद के लिए रुचि सोया आगे चलकर बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकती है. योग गुरु बाबा रामदेव ने एक खास इंटव्यू में बताया है कि पतंजलि समूह का लक्ष्य देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बनना है. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी का संयुक्त कारोबार 25,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है. इसमें 12,000 करोड़ रुपये का कारोबार पतंजलि समूह और 13,000 करोड़ रुपये का कारोबार रुचि सोया का होने की संभावना है. उन्होंने कहा, 'अगले पांच साल में हमारा कारोबार 50,000 से 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इसके बाद हम हिंदुस्तान यूनिलीवर की जगह देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी होंगे. एफएमसीजी सेग्मेंट में तेल, साबुन, डिटर्जेंट, बिस्कुट, शैंपू इत्यादि रोजमर्रा के त्वरित उपभोग वाला सामान बनाने वाली कंपनियां शामिल होती हैं.Ó बाबा रामदेव ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए हम न्यूट्रिला ब्रांड के तहत तीन नए प्रोडेक्ट बाजार उतारेंगे.

No comments