12,285 रुपए की टिकट लेकर रेलगाड़ी में कीजिए भारत दर्शन
- 1 मार्च से भारत दर्शन के लिए रवाना होगी गाड़ी, 13 को गंगानगर पहुंचेगी
श्रीगंगानगर। यह खबर उन लोगों के लिये खुशी भरी है, जो खुद या अपने परिवार के साथ धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं। भारतीय रेलवे खान पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) पहली बार श्रीगंगानगर से आगामी 1 मार्च को भारत दर्शन रेलगाड़ी चला रहा है। यह रेलगाड़ी अनेक तीर्थ स्थानों के दर्शन करवाने के बाद श्रृद्धालुओं को लेकर 13 मार्च को वापस श्रीगंगानगर लौटेगी।
आईआरसीटीसी के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक एम.पी.एस राघव ने बताया कि 1 मार्च को श्रीगंगानगर से रवाना होने वाली यह रेलगाड़ी अबोहर, मलोट, बठिण्डा, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, कुरूक्षेत्रा, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर व जयपुर के तीर्थ यात्रियों को इस ट्रेन में यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवायेगी। राघव के अनुसार यह टे्रन पूर्णत: गैर वातानुकूलित डिब्बों से लैस होगी। इस गाड़ी के पैकेज के अनुसार श्रीगंगानगर से रवाना होने के बाद 12 रात व 13 दिन के सफर के दौरान यात्रियों के लिये गैर वातानुकूलित धर्मशाला में आवास, सवेरे तरोताजा होने की व्यवस्था, गैर वातानुकूलित सड़क परिवहन, शाकाहारी भोजन, पर्यटन स्थलों का भ्रमण व यात्रा अनुरक्षक और सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था मिलेगी। उपरोक्त सभी व्यवस्थाएं यात्रा के पैकेज में शामिल होंगी। यात्रियों को अपने निजी इस्तेमाल का सामान व दवाई आदि साथ ले जाना होगा। यात्रा में ओमकारेश्वर, उज्जैन, वडोदरा, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, अहमदाबाद, भीमाशंकर, परली बैजनाथ, घृष्णेश्वर, त्रयम्बकेश्वर एवं शिर्डी के दर्शन करवाये जायेंगे। इस यात्रा का सभी करों सहित पैकेज 12285 रूपये प्रति यात्री रखा गया है। गाड़ी की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि भारत दर्शन विशेष पर्यटक रेलगाड़ी सबसे किफायती सभी समावेशी यात्रा पैकेज में से एक है और सभी महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों का अवलोकन करवायेगी। राघव ने बताया कि इस यात्रा के संबंध में किसी भी जानकारी के लिये फोन नम्बर 0172-4645795 व मोबाइल नम्बर 8595930980, 8595930981, 8595930955 एवं 8595930952 से सम्पर्क कर सकते हैं।
श्रीगंगानगर। यह खबर उन लोगों के लिये खुशी भरी है, जो खुद या अपने परिवार के साथ धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं। भारतीय रेलवे खान पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) पहली बार श्रीगंगानगर से आगामी 1 मार्च को भारत दर्शन रेलगाड़ी चला रहा है। यह रेलगाड़ी अनेक तीर्थ स्थानों के दर्शन करवाने के बाद श्रृद्धालुओं को लेकर 13 मार्च को वापस श्रीगंगानगर लौटेगी।
आईआरसीटीसी के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक एम.पी.एस राघव ने बताया कि 1 मार्च को श्रीगंगानगर से रवाना होने वाली यह रेलगाड़ी अबोहर, मलोट, बठिण्डा, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, कुरूक्षेत्रा, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर व जयपुर के तीर्थ यात्रियों को इस ट्रेन में यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवायेगी। राघव के अनुसार यह टे्रन पूर्णत: गैर वातानुकूलित डिब्बों से लैस होगी। इस गाड़ी के पैकेज के अनुसार श्रीगंगानगर से रवाना होने के बाद 12 रात व 13 दिन के सफर के दौरान यात्रियों के लिये गैर वातानुकूलित धर्मशाला में आवास, सवेरे तरोताजा होने की व्यवस्था, गैर वातानुकूलित सड़क परिवहन, शाकाहारी भोजन, पर्यटन स्थलों का भ्रमण व यात्रा अनुरक्षक और सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था मिलेगी। उपरोक्त सभी व्यवस्थाएं यात्रा के पैकेज में शामिल होंगी। यात्रियों को अपने निजी इस्तेमाल का सामान व दवाई आदि साथ ले जाना होगा। यात्रा में ओमकारेश्वर, उज्जैन, वडोदरा, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, अहमदाबाद, भीमाशंकर, परली बैजनाथ, घृष्णेश्वर, त्रयम्बकेश्वर एवं शिर्डी के दर्शन करवाये जायेंगे। इस यात्रा का सभी करों सहित पैकेज 12285 रूपये प्रति यात्री रखा गया है। गाड़ी की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि भारत दर्शन विशेष पर्यटक रेलगाड़ी सबसे किफायती सभी समावेशी यात्रा पैकेज में से एक है और सभी महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों का अवलोकन करवायेगी। राघव ने बताया कि इस यात्रा के संबंध में किसी भी जानकारी के लिये फोन नम्बर 0172-4645795 व मोबाइल नम्बर 8595930980, 8595930981, 8595930955 एवं 8595930952 से सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments