अब हाउस कनेक्शन के लिए खोद रहे सड़कें
- सीवरेज के नाम पर आमजन हो रहा परेशान
श्रीगंगानगर। शहर के बसंती चौक एरिया में एक साल बाद बनाई गई सड़कों को अब सीवरेज के हाउस कनेक्शन के नाम पर फिर से खोदा जा रहा है। आरयूआइडीपी की देखरेख में सीवरेज का कार्य कर रही एल एण्ड टी कम्पनी की लेबर ने पिछले दो तीन दिन के दौरान बाइपास रोड स्थित राधास्वामी डेरे से लेकर बसंती चौक तक कई जगह से सड़क को खोद कर पाइपलाइन बिछाई है। अब इस पाइपलाइन से हाउस कनेक्शन का दावा किया जा रहा है।
सर्दी के इस मौसम में एकाएक सड़क खोद देने से वाहन चालक व राहगीर परेशान हो रहे हैं। इस रोड के दोनो ओर की दर्जन भर कॉलोनियों में रहने वाले लोग एक बार फिर से घरों में कैद होने को विवश हो रहे हैं। सीवरेज कार्य के चलते करीब सवा साल बाद दीपावली से पहले ही इस सड़क का पुन: निर्माण किया गया था। अब हाउस कनेक्शन का काम पूरा होने के बाद सड़क कब बनेगी, यही चिंता लोगों को सता रही है। एल एण्ड टी के प्रतिनिधि ने शाम तक काम पूरा कर लेने का दावा किया है। एलएण्डटी की कार्य प्रणाली व आरयूआइडीपी की लचर व्यवस्था को लेकर लोग पहले ही परियोजना निदेशक जितेन्द्र सोनी से शिकायत कर चुके हैं।
श्रीगंगानगर। शहर के बसंती चौक एरिया में एक साल बाद बनाई गई सड़कों को अब सीवरेज के हाउस कनेक्शन के नाम पर फिर से खोदा जा रहा है। आरयूआइडीपी की देखरेख में सीवरेज का कार्य कर रही एल एण्ड टी कम्पनी की लेबर ने पिछले दो तीन दिन के दौरान बाइपास रोड स्थित राधास्वामी डेरे से लेकर बसंती चौक तक कई जगह से सड़क को खोद कर पाइपलाइन बिछाई है। अब इस पाइपलाइन से हाउस कनेक्शन का दावा किया जा रहा है।
सर्दी के इस मौसम में एकाएक सड़क खोद देने से वाहन चालक व राहगीर परेशान हो रहे हैं। इस रोड के दोनो ओर की दर्जन भर कॉलोनियों में रहने वाले लोग एक बार फिर से घरों में कैद होने को विवश हो रहे हैं। सीवरेज कार्य के चलते करीब सवा साल बाद दीपावली से पहले ही इस सड़क का पुन: निर्माण किया गया था। अब हाउस कनेक्शन का काम पूरा होने के बाद सड़क कब बनेगी, यही चिंता लोगों को सता रही है। एल एण्ड टी के प्रतिनिधि ने शाम तक काम पूरा कर लेने का दावा किया है। एलएण्डटी की कार्य प्रणाली व आरयूआइडीपी की लचर व्यवस्था को लेकर लोग पहले ही परियोजना निदेशक जितेन्द्र सोनी से शिकायत कर चुके हैं।
No comments