स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति गंभीर रहें अधिकारी
- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बोले जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रकाश मदन नकाते ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आमजन को विभागीय योजनाओं का लाभ देने के प्रति गंभीर रहें। अधिकारी स्वास्थ्य योजनाओं को क्रियान्वित करने में लापरवाही न बरतें। वे शुक्रवार सुबह कलक्टे्रट में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में विभागीय योजनाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर भी जिला कलक्टर ने अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, जांच योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आपातकालीन एम्बुलैंस, निर्माण कार्य, बायोमेडिकल वेस्ट मैनजमेंट और मौसमी बीमारियों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल, आरसीएचओ डॉ. हरबंस बराड़, कार्यवाहक पीएमओ डॉ. राजेश अरोड़़ा, डॉ. अजय सिंगला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी।
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रकाश मदन नकाते ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आमजन को विभागीय योजनाओं का लाभ देने के प्रति गंभीर रहें। अधिकारी स्वास्थ्य योजनाओं को क्रियान्वित करने में लापरवाही न बरतें। वे शुक्रवार सुबह कलक्टे्रट में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में विभागीय योजनाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर भी जिला कलक्टर ने अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, जांच योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आपातकालीन एम्बुलैंस, निर्माण कार्य, बायोमेडिकल वेस्ट मैनजमेंट और मौसमी बीमारियों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल, आरसीएचओ डॉ. हरबंस बराड़, कार्यवाहक पीएमओ डॉ. राजेश अरोड़़ा, डॉ. अजय सिंगला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी।
No comments