Breaking News

मुख्यमंत्री के आवास पर गूंजा शबद-कीर्तन

- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले से पहुंचे अनेक कांग्रेसी
श्रीगंगानगर। गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश वर्ष के उपलक्ष्य में आज जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर सुखमणी साहिब के पाठ का भोग संपन्न हुआ। इस मौके पर रागी जत्थों ने शबद कीर्तन किया। मुख्यमंत्री, राज्यपाल कलराज मिश्र विभिन्न मंत्रियों तथा अन्य प्रमुख लोगों ने गुरु का लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले से अनेक कांग्रेसी शामिल हुए।
इस मौके पर श्रीगंगानगर जिले से सिख समुदाय के विभिन्न लोगों ने भी शिरकत की। उन्हें इस कार्यक्रम मेंं खास तौर पर आमंत्रित किया गया था। गुरदेव सिंह एवं उनके रागी जत्थे ने शबद कीर्तन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत, मुख्य सचेतक महेश जोशी तथा अन्य लोग भी मौजूद रहे।
श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पृथीपाल संधू, अशोक भूतना, कश्मीरीलाल जसूजा, हरदीप सिंह डिबडिबा, मनिन्द्र कौर नंदा, पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, विधायक राजकुमार गौड़, विधायक जगदीश जांगिड़,  पूर्व विधायक सोना देवी बावरी, सिंह सभा गुरूद्वारा कमेटी, बुड्ढाजोहड गुरूद्वारा कमेटी, लखविन्द्र सिंह केसरीसिंहपुर, ज्योति कांडा, शंकर पन्नू, तेजप्रताप संधू, जसवीर सिंह पन्नू, गुरूद्वारा सिंह सभा प्रधान पाली कोचर, संतवीर सिंह मोहनपुरा, बॉबी बराड़, मंगल सिंह सहित, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष स. जसवीर सिंह, हनुमानगढ़ डीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, विधायक चौ. विनोद कुमार सहित श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों से लगभग ढाई सौ से अधिक गणमान्य लोग मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे हैं।

No comments