एसडीएम रतनू ने कार्यभार संभाला
श्रीगंगानगर। संगरिया से श्रीगंगानगर स्थानांतरित किए गए एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने गत दिवस जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते से मुलाकात की और इसके बाद आज अधिकारी कर्मचारियों से अनौपचारिक बातचीत की।
पंचायत चुनावों को मद्देनजर रखते हुए यह स्थानांतरण किया गया है। श्रीगंगानगर व श्रीकरणपुर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के चुनाव 29 जनवरी को हैं। ऐसे में चुनाव से सम्बंधित कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। अधिकारी-कर्मचारियों से कहा गया है कि वे राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें ताकि निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव हो सकें।
पंचायत चुनावों को मद्देनजर रखते हुए यह स्थानांतरण किया गया है। श्रीगंगानगर व श्रीकरणपुर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के चुनाव 29 जनवरी को हैं। ऐसे में चुनाव से सम्बंधित कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। अधिकारी-कर्मचारियों से कहा गया है कि वे राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें ताकि निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव हो सकें।
No comments