Breaking News

अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने की कवायद

- मंडी समिति ने केनरा बैंक वाले गेट पर लगवाया बैरियर
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। नई धानमंडी में चोरी की घटनाओं और अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने के उद्देश्य से बैरियर लगाया गया है। श्रीगंगानगर कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) की ओर से केनरा बैंक की ओर जाने वाले गेट नंबर 3 पर बैरियर की स्थापना की गई है। इसके साथ ही मंडी समिति ने चौकीदारी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया है।
श्रीगंगानगर कृषि उपज मंडी समिति सचिव लाजपतराय खुराना ने बताया कि तीन नंबर गेट पर बैरियर लगाया गया है। इससे मंडी परिसर में आवाजाही करने वालों पर 24 घंटे निगरानी रह सकेगी। मंडी क्षेत्र के अन्य गेटों पर भी चौकीदार ड्यूटी दे रहे हंै। हाल में हुई चोरी की वारदातों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इन पर रोक लगाने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया है। साथ ही मंडी व्यापारियों से कहा गया है कि वे भी सुरक्षा को लेकर चौकस रहें।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से रात के समय मंडी समिति के गेट बंद रखे जा रहे हैं। सिर्फ 3 नंबर गेट आवाजाही के लिए खुला रहता है। इसलिए यहां बैरियर लगाया गया है ताकि इस गेट से गुजरने वाले वालों पर निगरानी रखी जा सके।


No comments