Breaking News

नहीं रुकी झुग्गी बस्ती में विद्युत चोरी

- अब मिट्टी में दबाए ट्रांसफार्मर से जोड़ रखे अवैध तार
श्रीगंगानगर। मोसम विभाग के सामने एक झुग्गी बस्ती के लिए विद्युत चोरी को जोधपुर विद्युत वितरण निगम नहीं रुकवा पा रहा। इस संबंध में तीन दिन पहले भी एक जागरूक नागरिक ने निगम के अधिकारियों को सूचना दी थी।
मौसम विभाग के सामने स्थित ईएसआई भवन के आगे से जमीन पर तीन विद्युत तारों के जरिए करीब 150 मीटर दूर स्थित झुग्गी बस्ती तक विद्युत सप्लाई का इंतजाम अवैध रूप से कुछ लोगों ने कर रखा है। इस बारे में जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को 23 दिसम्बर को शिकायत की गई थी। इस शिकायत के बाद निगम के अधिशासी अभियंता वीआई परिहार ने मामले की जांच करवाई तो शिकायत सही पाई गई थी। अब इन तारों को मिट्टी में दबाकर विद्युत चोरी की जा रही है। तार में कट लगे होने के कारण करंट से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
अधिशासी अभियंता ने अवैध विद्युत तार उतारने का प्रयास किया गया था, लेकिन झुग्गी बस्ती के लोग लडऩे झगडऩे पर उतर आए। अब पुलिस की सुरक्षा में विद्युत चोरों पर कार्रवाई की जाएगी।


No comments