Breaking News

जिले में पहली बार सरपंचों के चुनाव ईवीएम से होंगे

- पंच का चुनाव बैलेट पेपर से करवाया जाएगा
श्रीगंगानगर। जिले में पहली बार सरपंच पद के चुनाव को लेकर ईवीएम का इस्तेमाल होगा। इसको लेकर चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पंच का चुनाव पूर्व की भांति बैलेट पेपर से ही होगा। जिला परिषद/पंचायत समिति सदस्य, सरपंच के चुनाव के लिए ईवीएम की उपलब्धता के बारे में प्रशासन से रिपोर्ट ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने परिपत्र में स्पष्ट कर दिया है कि इस बार सरपंचों के चुनाव भी ईवीएम से करवाए जाने हैं। इस हेतू भारत निर्वाचन आयोग के स्वामित्तव की मशीनें जोकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लोन पर ली गई है। आयोग द्वारा जिलों को किए गए आवंटन के अनुसार सभी जिलों द्वारा प्राप्त कर ली गई है। ईवीएम की एफएलसी का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यदि किसी जिले में ईवीएम की अतिरिक्त आवश्यकता है तो आयोग को तत्काल सूचित करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि समय रहते अतिरिक्त ईवीएम का आवंटन किया जा सके। उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति व जिला परिषद डायरेक्टरों की गिनती के साथ ही इस बार सरपंच पद के चुनाव की गिनती भी होगी। पहले सरपंच के चुनावों में मतदान वाले दिन ही शाम 5 बजे के बाद गिनती शुरू कर दी जाती थी।


No comments