Breaking News

अद्र्धवार्षिक परीक्षा के अंतिम दिन स्कूलों में होंगी बालसभाएं

श्रीगंगानगर। सभी राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 24 दिसंबर को अद्र्धवार्षिक परीक्षा के अंतिम दिन स्वतंत्रता आंदोलन विषय पर बाल सभाओं का आयोजन किया जाएगा। 23 दिसंबर को नौंवी व दसवीं की अद्र्धवार्षिक परीक्षा समाप्त होगी, लेकिन ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा 24 दिसंबर को पहली पारी में अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा के साथ संपन्न होगी। परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद यानी मध्यांतर पश्चात सभी स्कूलों में सार्वजनिक स्थलों और गांव की चौपाल पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में इन बाल सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा परिषद ने इस संबंध में सभी डीईओ व जिला परियोजना समन्वयकों को आदेश जारी किया गया है। बाल सभाओं के कार्यक्रम के लिए सभी मुख्य जिला शिक्षाधिकारियों को समन्वयक नियुक्त किया गया है। 25 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश भी शुरू हो जाएगा। जो 31 दिसंबर तक रहेगा और एक जनवरी के दिन सभी स्कूल फिर से खुलेंगे।


No comments