Breaking News

लॉटरी सिस्टम पर अंकों पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार

- हजारों रुपयों की नगदी, कार व अन्य सामान बरामद
हनुमानगढ़। पल्लू पुलिस ने बीती रात कार में सवार होकर पंजाब की लॉटरी सिस्टम के अंकों पर सट्टा लगाते तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जा से कार, मोबाइल व हजारों रुपए की नगदी बरामद हुई।
थाना प्रभारी एसआई महेन्द्र कुमार ने गश्त के दौरान शुक्रवार की रात को आल्टो कार नम्बर लॉटरी सिस्टम पर अंकों पर सट्टा लगाते हुए शानप्रीत पुत्र अमरजीत वालिया निवासी गंगाराम वाली गली सीरकी बाजार, वार्ड नम्बर 24 बठिण्डा, आकाश पुत्र दीपक खत्री निवासी वार्ड नम्बर 30, देशराज स्कूल के पास सीरकी बाजार बठिण्डा व पंकज गोयल पुत्र जगदीश गोयल निवासी गणेश बस्ती, वार्ड नम्बर 8 बठिण्डा को गिरफ्तार करके दो मोबाइल, कैलकूटर, आल्टो कार, 14 हजार 10 रूपये की नगदी, 63 हजार 750 रुपए का हिसाब किताब बरामद किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों युवक पंजाब से पल्लू इलाके में कार में बैठ कर युवकों को सट्टा लगवा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ में मुकदमा दर्ज किया है।


No comments