Breaking News

राजस्व मामलों को शीघ्र निपटाने के आदेश

श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में कहा कि राजस्व मामलों को अतिशीघ्र निपटाया जाए ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आमतौर पर रास्तों के विवाद को लेकर समस्या आती है। इसलिए जो कोई भी व्यक्ति रास्तों से सम्बंधित शिकायतकर्ता हैं तो उसका प्रकरण तुरंत निपटाया जाए।
इसके अलावा कोर्ट से सम्बंधित मामलों में त्वरित पैरवी करें। ताकि समय रहते इन मामलों को निपटाया जा सके। राजस्व वसूली को लेकर भी सभी राजस्व अधिकारी सचेत रहें। इसके अलावा सीमा ज्ञान को लेकर भी जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गुंजन सोनी, एसडीएम मुकेश बारहट सहित जिले भर के राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।


No comments