Breaking News

बीएसएनएल के फोर जी होने में अभी छह माह और लगेंगे

- टेस्टिंग तो हो चुकी, स्पेक्ट्रम मिलने का इंतजार
श्रीगंगानगर। भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं को मोबाइल व इंटरनेट सेवाओं के फोर जी होने के लिए अभी छह माह तक और इन्तजार करना पड़ेगा। हालांकि जिला मुख्यालय सहित कई कस्बों में फोर जी नेटवर्क के लिए  टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है। अब तो बीएसएनएल को फोर जी स्पेक्ट्रम मिलने का इंतजार है।  बीएसएनएल के महाप्रबंधक एनके चौधरी ने बताया कि कम्पनी को जनवरी में 4 जी स्पेक्ट्रम मिलने वाला है। इसके बाद मार्च में बीएसएनएल फोर जी सेवा शुरू करने का सिलसिला शुरू करेगा तथा जून तक तक यह पूरे प्रदेश में चालू कर दिए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल को 3 जी से 4 जी में अपग्रेड करने में कोई ज्यादा मशक्कतनहीं करनी पड़ेगी। जो उपकरण 3 जी को चला रहे हैं, उन्हीं से 4 जी भी चलाया जा सकता है। इसके लिए केवल पीसीपी 4 जी कार्ड की ही जरूरत रहेगी।
आ गई 4 जी चिप वाली नई सिम : बाजार में बीएसएनएल की 4 जी सिम बिक्री के लिए उपलब्ध होने के बारे में उन्होंने बताया कि यह नई सिम 4 जी चिप से लेस होने के कारण 4 जी नेटवर्क जैसी नेट स्पीड की सुविधा देती है। कम्पनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए यह खास सिम जारी की है।


No comments