Breaking News

श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में वर्षा की संभावना

श्रीगंगानगर। देश के उत्तर-पश्चिमी मैदान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बीकानेर क्षेत्रा मेंं दस से बारह दिसम्बर तक बरसात होने की संभावना है। बरसात होने के साथ ही सर्दी जोर पकड़ जाएगी। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने यह संभावना व्यक्त की है।
स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के 10 दिसंबर को हिमालय के करीब आने की संभावना है। इससे उत्तरी मैदानी इलाकों पर एक चक्रवाती परिचलन बनेगा। इससे पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसमें श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेर शामिल हैं। 12 दिसंबर तक मौसमी गतिविधियों के प्रसार और तीव्रता में वृद्धि होगी और पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के हिस्से भी इससे प्रभावित होंगे।
इन गतिविधियों के परिणामस्वरूप दिन का तापमान गिर जाएगा, लेकिन शुरुआत में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी। इस समय तक पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में घना कोहरा छा सकता है।

No comments