Breaking News

शुगर मिल की गति धीमी, किसानों की फिर बढ़ी परेशानी

- गन्ने की आवक कम होने पर लिया था निर्णय
श्रीगंगानगर। कमीनपुरा के पास स्थित शुगर मिल की गति धीमी रहने से गन्ना उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ गई है।
दो दिन से गन्ने की आवक कम रहने के कारण शुगर मिल प्रशासन ने इसकी गति को धीमा का दिया था, लेकिन अब जब आवक बढ़ रही है, तब भी इसे बढ़ाया नहीं जा रहा। गन्ना उत्पादक किसानों ने शुगर मिल के ढुल-बुल रवैये को देखते हुए किसान अपना गन्ना पंजाब ले जा रहे हैं। लगातार 10 से 15 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पंजाब जा रही हैं। हालांकि इससे किसानों को लाभ नहीं हो रहा। लेकिन गन्ना भी तो उन्हें बेचना है। वर्तमान में शुगर मिल ने अब सभी प्रकार की किस्मों का गन्ना लेना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि आवक बढऩी शुरू हुई है। गन्ना उत्पादक समिति के महासचिव सतविन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मिल प्रशासन से मांग की गई है कि वे शीघ्र ही मिल की स्पीड को बढ़ाएं ताकि को कोई परेशानी झेलनी न पड़े।


No comments