बिना कारण किसी ने डयूटी कटवाई तो होगी कार्यवाही : कलेक्टर
श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक में कहा कि बिना कारण किसी कार्मिक ने डयूटी कटवाई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो इसके लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। वह लिखकर देगा तब ही छुट्टी काटी जाएगी। बहानेबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी पंचायत राज चुनाव को लेकर सचेत रहें। जो कार्य उन्हें दिया गया है, उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया को पूरा करवाया जा सके। इस अवसर पर विभिन्न प्रकोष्ठ अधिकारी व सहायक प्रकोष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
No comments