Breaking News

संविदा पर काम कर रहे सेवानिवृत रेल कर्मियों का कार्यकाल बढ़ाया

श्रीगंगानगर। रेलवे में संविदा पर काम कर रहे सेवानिवृत रेलकर्मियों को रेल मंत्रालय ने अब एक साल के लिए राहत दे दी है। उनका कार्यकाल एक दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया है। पूर्व में उनका कार्यकाल 30 नवंबर 19 को समाप्त हो रहा था। उन्हें एक दिसंबर से काम पर नहीं लिया जाना था, लेकिन अब रेलवे ने उनका कार्यकाल एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में ऐसे रेलकर्मियों की संख्या 100 के आसपास है। रेलवे ने खाली पदों और उसके कारण कार्यरत कर्मचारियों पर बोझ के मद्देनजर रेल दुर्घटनाएं रोकने के लिए अक्टूबर 2017 में सेवानिवृत कर्मचारियों को पुन: नौकरी पर बुलाने के लिए नीति बनाई थी। ये नियुक्तियां केवल संरक्षा श्रेणी में ही दी जानी थी। बाद में उसका दायरा बढ़ा दिया। लोको पायलट, तकनीशियन, ट्रैक मेंटेनर, सेक्शन इंजीनियर्स, स्टेशन मास्टर, प्वाइंट्समैन, टीटीई, बुकिंग क्लर्क, नर्स, हैल्थ इंस्पेक्टर, मंत्रालयिक कर्मचारी पदों पर भी सेवानिवृत कमर्चारी लगाए दिए। रेलवे बोर्ड ने 20 नवंबर 19 तक ही उनका कार्यकाल किया था। रेलवे ने उन्हें हटाने का मानस मनाया था। अब 30 नवंबर से पहली ही मंडलों में पूर्व के रेलवे बोर्ड के आदेश की पालना में आदेश जारी कर दिए।


No comments