Breaking News

नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, घर बैठे ही दर्ज करवा सकेंगे परिवाद

- राज्य सरकार एक जनवरी से लागू करेगी नई व्यवस्था
श्रीगंगानगर। अब लोगों को परिवाद दर्ज कराने के लिए पुलिस के किसी भी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब घर बैठे ही परिवाद दर्ज करवा सकेंगे। सारा आपका काम ऑनलाइन हो जाएगा. राज्य सरकार एक जनवरी से प्रदेश भर में यह व्यवस्था लागू करने जा रही है. राजस्थान के गृह विभाग ने परिवादियों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली हैं. इस व्यवस्था से समय और धन की बचत होगी.
वर्तमान व्यवस्था के तहत अभी परिवाद दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन जाना करना पड़ता है, लेकिन अब नई व्यवस्था शुरू होने वाली है. दरअसल सरकार के पास इस तरह की शिकायतें आ रही हैं कि थानों में परिवाद दर्ज कराने में आनाकानी की जाती है. इससे गहलोत सरकार ने थानों में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर एसपी कार्यालय में एफआइआर दर्ज कराने की व्यवस्था लागू की थी.
परिवाद ऑनलाइन दर्ज होने के बाद राजस्थान पुलिस के पास भी एक डेटाबेस तैयार हो पाएगा।


No comments