Breaking News

आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं फिर से डाइट से कराने की तैयारी

श्रीगंगानगर। पांच साल बाद फिर आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं डाइट से कराने की तैयारी है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है।
सभी जिलों के डाइट से इस बारे में सूचनाएं मांगी गई हंै। 2014 तक प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा डाइट से ही कराई जाती थी, लेकिन 2015 में इसका जिम्मा पंजीयक शिक्षा विभागीय को दे दिया गया था। संचालन का पूरा जिम्मा पंजीयक को दे दिया गया। प्रश्न पत्र तैयार करने, परीक्षा करवाने व परिणाम जारी का काम बोर्ड का था।
अब यह सभी कार्य फिर से डाइट ही करेगा। डाइट से यह भी सूचना मांगी गई है कि 2014 से पहले परीक्षा किस प्रकार करवाई जा रही थी। संपूर्ण जानकारी के साथ ही वहन किए जाने वाले बजट की सूचना भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। छात्र आठवीं बोर्ड परीक्षा के फॉर्म 26 दिसंबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन भर सकेंगे।


No comments