Breaking News

एसडीएम मुकेश बारहट सहित 23 आरएएस अधिकारियों के तबादले

- बारहट को भादरा, रतनू को श्रीगंगानगर एसडीएम लगाया
श्रीगंगानगर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा 23 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस सम्बंध में कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी ने आदेश जारी कर दिए हैं। श्रीगंगानगर एसडीएम मुकेश बारहट को भादरा एसडीएम लगाया गया है, वहीं संगरिया एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू को श्रीगंगानगर एसडीएम के पद पर स्थानांतरित कर दिया हैं। इसके अलावा सहायक आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर श्रीमती मोनिका बलारा को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग भरतपुर लगाया गया है। वहीं, भादरा के एसडीएम अवि गर्ग को चूरू एसडीएम के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
इसी तरह डॉ. हरसहाय मीणा को अतिरिक्त आयुक्त यातायात विभाग जयपुर, अनुराग भार्गव को सचिव यूआईटी जैसलमेर, सुश्री प्रियंका जोधावत को निदेशक राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशक्षिण संस्थान उदयपुर, नरेन्द्र सिंह पुरोहित को उपायुक्त प्रशासन वाणिज्यिक कर विभाग जोधपुर, अमरनाथ अग्रवाल को उप स्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर, श्रीमती चंचल वर्मा को रजिस्टरार जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, सुरेन्द्र कुमार जाट को आयुक्त नगरपरिषद बयावर, कुशल कुमार कोठारी सचिव यूआईटी माउंटआबू, राधेश्याम डेलू जिला रसद अधिकारी जोधपुरी, करतार सिंह को अतिरिक्त कलेक्टर बिसलपुर परियोजना देवली टोंक, ८ शेष ञ्च 2 पर
आयुब खां को उपायुक्त नगरनिगम जोधपुर, अशोक कुमार त्यागी को उपायुक्त नगरनिगम कोटा, राजेन्द्र सिंह चांदावत को उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, श्रीमती पुष्पा हरवानी को उपायुक्त जोधपुर विकास, गोरीशंकर को एसडीएम छोटी सादड़ी प्रतापगढ़, सुश्री देवयानी को उपायुक्त स्कूल शिक्षा परिसर जयपुर, समंदर सिंह भाटी एसडीएम पीसांगन अजमेर, सुश्री अंजू वर्मा को सहायक भू प्रबंधक अधिकारी जयपुर, राजेश कुमार मंगल को एसडीएम बाड़ी धौलपुर के पद पर लगाया है।


No comments