Breaking News

जिले की 136 ग्राम पंचायतों का आरक्षण निर्धारित

- रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों की लॉटरी दोपहर बाद
श्रीगंगानगर। जिले की चार पंचायत समितियों की 136 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद का आरक्षण लॉटरी द्वारा निर्धारित कर दिया गया है। इसमें रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों की लॉटरी दोपहर बाद निकाली जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सादुलशहर, पदमपुर, अनूपगढ़ और सूरतगढ़ पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों की लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई।
पदमपुर पंचायत समिति  की 36 ग्राम पंचायतें
पदमपुर। पंचायत समिति के 36 ग्राम पंचायतों की मंगलवार को तहसील कार्यलय के मीटिंग हाल में उपखण्ड अधिकारी की देखरेख में लॉटरी निकाली गई। इस मौके पर विधायक गुरमीत सिह कुन्नर सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। 11 ईईए समान्य महिला, तामकोट समान्य महिला, 35 बीबी समान्य ओपन, 19 बीबी समान्य ओपन, 16 बीबी समान्य महिला, 23 बीबी समान्य ओपन, 37 जीजी समान्य महिला, 39 आरबी समान्य महिला, 3 आरबी समान्य महिला, फ़कीरवाली समान्य महिला, रिडमलसर समान्य ओपन, फरसेवाला समान्य ओपन, चानना समान्य ओपन, राजपुरा समान्य ओपन, चार जेजे समान्य महिला, रतनपुरा समान्य ओपन, घमुड़वाली समान्य ओपन, डेलवा समान्य ओपन, माझुवास एससी महिला, 4 बीबी एससी ओपन, जीवनदेसर एससी ओपन, रतेवाला एससी महिला, सावंतसर एससी महिला, बींझबायला एससी ओपन, 54 एलएनपी एससी ओपन, 69 एलएनपी एससी महिला, जलोकी एससी ओपन, 83 एलएनपी एससी ओपन, 20 बीबीए एससी महिला, 7 डीडी एससी महिला, 5 बीबीए एससी ओपन, 8 एनएनए एससी महिला, 34 एलएनपी ओबीसी महिला, 5 केके ओबीसी महिला, नरसिहपुरा ओबीसी ओपन, ग्राम पंचायत 1 पीएस का सरपंच पद ओबीसी ओपन के लिए आरक्षित किया गया है।
फ़कीरवाली के ग्रामीणों ने लॉटरी  का किया विरोध
इस मौके पर फ़कीरवाली ग्राम पंचायत के लोगों ने लॉटरी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि लॉटरी प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी की गई है। समान्य महिला पिछली बार आ चुकी है। इस बार भी सामान्य महिला के लिए सरपंच पद आरक्षित कर दिया गया है। इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की जाएगी।


No comments