Breaking News

रास्ते में चुनाव क्षेत्र है तो मंत्रीजी को गाड़ी से उतरना होगा

- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ सहित कई निकायों में है चुनाव
श्रीगंगानगर। प्रदेश में 49 स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ सहित अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में अब जनप्रतिनिधि सरकारी गाड़ी से नहीं जा सकेंगे. मंत्री अगर इन क्षेत्र में सरकारी दौरे पर जा रहे है और बीच में निकाय चुनाव क्षेत्र है तो उन्हें गाड़ी से उतरना होगा. क्षेत्र खत्म होने के बाद ही वे सरकारी वाहन में बैठ पाएंगे.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव 4 चरणों में होने हैं. चुनाव के पहले चरण के तहत 15 दिन बाद 16 नंवबर को पार्षदों के लिए मतदान होगा. उसके बाद 19 नंवबर को मतगणना होगी. अध्यक्ष/ सभापति/ मेयर पद के लिए आागामी 26 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा और उसके तत्काल बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. उपाध्यक्ष पद के लिए 27 नवंबर को मतदान और मतगणना होगी।


No comments