Breaking News

कलक्टर ने बच्चों को तिलक लगाकर फूल भेंट किये

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि हमें बच्चों को नशे से बचाने के लिये हर संभव प्रयास करने चाहिए। वर्तमान में ऐसा देखने में आ रहा है कि छोटी उम्र में बच्चें नशे के चंगुल में फंस जाते है,  इसके लिये हम सभी का दायित्व बनता है कि हम ऐसा वातावरण तैयार करें जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकें। जिला कलक्टर श्री नकाते ने गुरूवार को सूचना केन्द्र में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पं.जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित फोटो प्रर्दशनी का दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया। तत्पश्चात प्रदर्शनी का अवलोकन किया, बच्चों को तिलक लगाकर गुलाब के फूल भेंट किये व विभिन्न रंगो के गुब्बारे उडाये गये। इस अवसर पर पीआरओ रामकुमार पुरोहित, पेमाराम, समस्त कर्मचारी, अध्यापकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।


No comments