Breaking News

बारिश के बाद मुरझाये किसानों के चेहरे

श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय पर बीती शुक्रवार रात और शनिवार सुबह बारिश की वजह से किसानों के चेहरे मुरझा गये हैं। हालांकि कई जगह पर इस बारिश की वजह से किसानों को फायदा होगा।
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में बीती शुक्रवार रात से बारिश का दौर शुरू हो गया। यह शनिवार दोपहर तक जारी रहा। शुक्रवार को भी दिनभर बारिश व बादलवाही रहने से नरमा-कपास सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा। देर रात हुई बारिश की वजह से भी जिले के कई स्थानों पर नरमा-कपास की फसल में नुकसान पहुंचने की जानकारी है। विशेषकर चुगाई के अन्तिम दौर में पहुंची नरमा-कपास को इस बारिश से नुकसान पहुंचा है। खेतों में नरमा-कपास की फसल में रेशा गीला हो गया, जिस वजह से इसकी चुगाई नहीं हो पायेगी। शनिवार को भी बारिश का दौर दिनभर जारी रहा। श्रीगंगानगर जिले के विभिन्न स्थानों पर बारिश ेके समाचार हैं। जिला मुख्यालय पर बारिश होने से कई जगहों पर पानी भरने की सूचना है। पुरानी आबादी के कई वार्डांे में सड़कों पर पानी जमा होने से राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई। नई धानमण्डी में किसानों और व्यापारियों ने कृषि जिन्सों की ढेरियों को बारिश से बचाने के लिए दिनभर तिरपालों से ढके रखा।


No comments