Breaking News

सेहत के बहाने आमजन से ठगी कर रहे हैं कलेक्शन सेंटर

- एलर्जी टेस्ट के नाम पर लाखों रुपयों की वसूली की रूपरेखा तैयार
श्रीगंगानगर। शिक्षा और स्वास्थ्य दो ऐसी चीजें हैं, जिनके मामले में अमीर-गरीब कोई समझौता नहीं करते। बीमार होने पर दोनों ही तरह के लोग दवा लेकर इलाज करवाते हैं। आमजन की इसी मजबूरी का फायदा उठाकर कई लोग ठगी करने से भी नहीं चूक रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एलर्जी टेस्ट के बहाने लोगों से ठगी करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कोई भी आवश्यक तैयारी नहीं की गई है। शहर में केवल चार स्थानों पर कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। हैरानीजनक है कि जिन स्थानों पर एलर्जी टेस्ट के लिए ब्लड सैम्पल जमा करवाए जाने हैं, वे खुद इसके लिए अधिकृत नहीं हैं। इनका काम सिर्फ सैम्पल लेकर जांच के लिए आगे भेजना है। सैम्पल की रिपोर्ट भी दो से तीन सप्ताह बाद आएगी। ठगी के इस तरीके में आमजन को यह बताया जा रहा है कि उनके सैम्पल की जांच विश्वप्रसिद्ध आधुनिक मशीनों से लैबोरेट्री में की जाएगी। साथ में यह भी प्रचारित किया जा रहा है कि गंगानगर के लोगों के लिए यह जांच आधे से भी कम कीमत पर की जाएगी।
हैरानीजनक है कि अगर एलर्जी टेस्ट की जांच विश्वप्रसिद्ध आधुनिक मशीनों से लैबोरेट्री में की जानी है तो फिर संबंधित लैबोरेट्री इसके लिए निर्धारित में से आधी फीस क्योंलेगी? अगर आधी फीस लेगी तो संभावित है कि जांच विश्वप्रसिद्ध आधुनिक मशीनों से नहीं की जाएगी? बड़ा सवाल ये भी है कि जब शहर का कोई भी प्राइवेट डॉक्टर आधी फीस लेकर रोगी की जांच तक नहीं करता, तब ऐसे में ब्लड सैम्पल की जांच आधे रेटों में कौनसी लैबोरेट्री करेगी और क्यों करेगी? साफ है कि टेस्ट के नाम पर आमजन को गुमराह किया जा रहा है। इसके बहाने कुछ लोग मोटा मुनाफा कमाने की तैयारी में हैं।
इस बारे में सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से इस बारे में अनुमति लेने की जानकारी उन्हें नहीं है। बिना अनुमति के इस तरह जांच के लिए ब्लड सैम्पल ना तो ले सकते हैं, ना ही उन्हें एकत्रित कर सकते हैं। इस बारे में जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



No comments