Breaking News

जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के सभी पात्रों की होगी जांच

- राज्य सरकार के आदेश पर प्रशासन ने दिए निर्देश
श्रीगंगानगर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देश पर जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के सभी पात्र व्यक्तियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। अब तक पूरे जिले में तीन लाख नौ हजार परिवार इस सूची से जुड़े हुए हैं। जिनकी फिर से जांच करवाई जा रही है। जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि इस सम्बंध में प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। नगरपरिषद के कार्मिक घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों का फिर से भौतिक सत्यापन करेंगे। यदि कोई व्यक्ति अपात्र है तो उनका नाम इस सूची से बाहर किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में वर्तमान में इस पात्रता सूची में लगभग 4.83 करोड व्यक्ति शामिल हैं। जोकि निर्धारित संख्या 4.46 करोड से अधिक है परंतु आज भी बडी संख्या में लोगों द्वारा पात्रता सूची में नाम जुडवाने के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा हाल ही में करवाए गए रेंडम सर्वे में सामने आया है कि सूची में अपात्र व्यक्ति जुड़े हुए हैं। इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इन अपात्रों के नाम हटाकर पात्र व्यक्तियों को जोड़ा जाए।


No comments