एक दर्जन सिपाही हवलदार बने
- ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचे
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। जिला पुलिस के एक दर्जन सिपाहियों को हवलदार पद पर पदोन्नति दे दी गई है। पदोन्नति आदेश के साथ ही सिपाहियों को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर खैरवाड़ा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत सिपाही शीशराम झुन्झुंनूं, विनोद कुमार पुलिस लाइन श्रीगंगानगर, विरेन्द्रपाल कार्यालय एएसपी रायङ्क्षसहनगर, जयपाल सिंह पुलिस थाना अनूपगढ़, भगवानाराम व हरीश गोदारा यातायात शाखा, एसआईयूसीएडब्ल्यू में नियुक्त योगेश सहारण, पुलिस लाइन में नियुक्त प्रताप सिंह, चूनावढ़ पुलिस थाना में नियुक्त हंसराज सुथार, सदर पुलिस थाना में नियुक्त धर्मवीर सिंह जाट, सुरेन्द्र सिंह जिला चूरू को हवलदार पद पर पदोन्नति मिलने के बाद ट्रेनिंग सेंटर खैरवाड़ा में उपस्थित देने के निर्देश दिए गये हैं। सभी पुलिस कर्मियों ने ट्रेनिंग सेंटर में आमद करवा दी है।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। जिला पुलिस के एक दर्जन सिपाहियों को हवलदार पद पर पदोन्नति दे दी गई है। पदोन्नति आदेश के साथ ही सिपाहियों को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर खैरवाड़ा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत सिपाही शीशराम झुन्झुंनूं, विनोद कुमार पुलिस लाइन श्रीगंगानगर, विरेन्द्रपाल कार्यालय एएसपी रायङ्क्षसहनगर, जयपाल सिंह पुलिस थाना अनूपगढ़, भगवानाराम व हरीश गोदारा यातायात शाखा, एसआईयूसीएडब्ल्यू में नियुक्त योगेश सहारण, पुलिस लाइन में नियुक्त प्रताप सिंह, चूनावढ़ पुलिस थाना में नियुक्त हंसराज सुथार, सदर पुलिस थाना में नियुक्त धर्मवीर सिंह जाट, सुरेन्द्र सिंह जिला चूरू को हवलदार पद पर पदोन्नति मिलने के बाद ट्रेनिंग सेंटर खैरवाड़ा में उपस्थित देने के निर्देश दिए गये हैं। सभी पुलिस कर्मियों ने ट्रेनिंग सेंटर में आमद करवा दी है।
No comments