Breaking News

एसबीआई की खास स्कीम: एक बार जमा करें पैसा, हर महीने होगी कमाई

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक आम लोगों को कई तरह की सेविंग्स स्कीम्स मुहैया कराता है. एसबीआई के इन्हीं सेविंग्स स्कीम्स में से एक है एन्युटी स्कीम. इस स्कीम के तहत आप एक बार निवेश कर नियमित समय के लिए मासिक इनकम प्राप्त कर सकते है. एन्युटी पेमेंट में ग्राहक की तरफ से जमा रकम पर ब्याज लगकर एक तय समय के बाद इनकम मिलनी शुरू होती है.
एसबीआई के इस स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपये मासिक एन्युटी के लिए जमा किया जा सकता है.इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. एसबीआई के इस एन्युटी स्कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है. इस निवेश पर ब्याज दर वहीं होगी जो चुनी गई अवधि के टर्म डिपॉजिट के लिए होगी.
उदाहरण के तौर पर देखें तो मान लीजिए कि आप 5 साल के लिए एन्युटी डिपॉजिट करना चाहते हैं तो जमाकर्ता को 5 साल की एफडी पर लागू होने वाली ब्याज दर के हिसाब से ही ब्याज मिलेगा.


No comments