Breaking News

कम मतदान होनेे से चिंतित नजर आए अफसर

शाम को लाइटिंग व्यवस्था करने के दिए निर्देश
श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय पर सुबह मतदान की रफ्तार कम रहने से जिला स्तरीय अधिकारी भी चिंतित नजर आए। कम मतदान रहने और दोपहर बाद रफ्तार बढऩे की संभावना के मद्देनजर अधिकारियों ने पर्याप्त व्यवस्था की। शाम पांच बजे के बाद अंधेरा होने के चलते मतदान केन्द्रों पर लाइटिंग व्यवस्था करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
आज सुबह बारिश के चलते मतदान कम रहने से अफसर बातचीत करते नजर आए। जिला कलक्टर ने भी आम जन से चुनाव रूपी महायज्ञ में मतदान के जरिए आहुति डालने का आह्वान किया। दोपहर बाद मतदान की रफ्तार सुधरी और लोग घरों से निकलकर वोट भुगताने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। अचानक भीड़ होने की आशंका के चलते पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शाम पांच बजे के बाद अंधेरा होने के चलते मतदान केन्द्रों पर लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है। जिला स्तरीय अधिकारियों का आंकलन है कि शाम पांच बजे के बाद भी मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी। इसलिए समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।


No comments