Breaking News

सत्ता का रसूख, ढाबे से वापस लौटी पुलिस

- ड्राइवर को हटाया, फिर वापस लगाया
श्रीगंगानगर। सत्ता का रसूख बड़े मायने रखता है। सत्ता में हाथ है, तो पुलिस की हिम्मत नहीं की, कार्रवाई कर दे। ऐसा ही एक मामला पदमपुर कस्बे में सामने आया।
अवैध रूप से शराब पिलाने के ढ़ाबे पर पहुंची पुलिस को नेता जी के फोन के बाद वापिस लौटना पड़ा। इस घटनाक्रम की गाज पुलिस की गाड़ी के ड्राईवर पर गिरी।
जानकारी के अनुसार गत दिवस एक सूचना पर हवलदार पुलिस जीप में पार्क के निकट स्थित ढ़ाबे पर पहुंचा। ढ़ाबा संचालक ने नेता जी की बात हवलदार से करवा दी, इस पर पुलिस बिना कार्रवाई किए वापिस लौट आई।
पुलिस जीप के चालक सुरेन्द्र की शिकायत उच्चाधिकारियों को कर दी गई, एक अधिकारी के मौखिक आदेश पर सिपाही सुरेन्द्र को थाने से श्रीगंगानगर रिलीव कर दिया गया। सिपाही सुरेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के समक्ष पेश होकर अपनी बात रखी।
सिपाही का कहना था कि ढ़ाबे पर पुलिस पहुंची, इसमें उसका कोई कसूर नहीं है। अधिकारी जहां कहेंगे, उसे जीप को वहां रोकना पड़ेगा।
पुलिस कप्तान को चालक की बात में दम लगा, तो वापिस थाने में रिलीव कर दिया गया। पुलिस के कई मामले अक्सर ही चर्चा बन जाते हैं। इस मामले की कस्बे में खासी चर्चा है।


No comments