Breaking News

एफसीआई के गोदाम से 145 क्विंटल गेहूं चोरी

- मामला संदिग्ध
सादुलशहर। संगरिया मार्ग पर स्थित एफसीआई के गोदाम से 145 क्विंटल गेहूं चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। गोदाम से गेहूं चोरी का मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस मामले की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 10 सादुलशहर निवासी शशि मित्तल पत्नी सुरेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दी कि उन्होंने अपना गोदाम चक 11 केआरडब्ल्यू को एफसीआई को किराये पर दिया हुआ है। यह गोदाम उन्होंने नीरज कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार के मार्फत किराये पर दिया था। गोदाम में एफसीआई का गेहूं रखा हुआ है। 19 अक्टूबर को शाम तीन बजे नीरज कुमार गोदाम पर गया, तो गेहूं से भरे 90 थैले गायब थे। इसके अलावा 370 थैलों से करीब 100 क्विंटल गेहूं गायब था। इस प्रकार अज्ञात चोर गोदाम से 145 क्विंटल गेहूं चोरी करके ले गये।
इधर एफसीआई के अधिकारियों ने कल गोदाम का निरीक्षण किया। चोरी का पता चलाने पर अधिकारी पुलिस थाने में पहुंचे और थाना प्रभारी बलवंतराम को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने गोदाम मालकिन शशि मित्तल की रिपोर्ट पर बुधवार शाम को मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।


No comments