Breaking News

नोट दुगुने करने का झांसा देकर पौने तीन लाख ठगे

घड़साना। नोट दोगुने करने के नाम पर पौने तीन लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त की रिपार्ट पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रणजीत कुमार पुत्र रामलाल भाटीवाल निवासी मेहताब कॉलोनी ने रिपोर्ट दी कि उस्मान खान निवासी राणेर के साथ मेरी जान पहचान थी। उस्मान खा ने कीरब डेढ़ वर्ष पूर्व बताया कि वह नोट दुगुने करता है मैंने आजमाइश के तौर पर उसे सात हजार रुपए दिए थे, उसने दूसरे दिन मुझे चौदह  हजार रुपए देकर लौटा दिए। फिर मैंने उसे नौ हजार रुपये दिए, तो उसने दूसरे दिन दुगने करके मुझे अ_ारह हजार रुपए दे दिए। मैंने यह बात अपने परिचित सोहन सिंह राजपूत को बतायी और हमने उसे फोन कर बुलाया। सोहन सिंह राजपूत निवासी राणेर, सोहन लाल पुत्र भागीरथ कुम्हार निवासी 465 हैड, पंकज पुत्र विनोद छिंपा के सामने उसे दो लाख 85 हजार रुपए दुगने करने के लिए दे दिए। उसके बाद कुछ दिन तक हम रुपए मांगते रहे, लेकिन आरोपियों ने हमें रुपए नहीं लौटाए ।


No comments