Breaking News

ब्लॉक होंगे एक गाड़ी पर जारी दो नम्बर

- परिवहन विभाग मुख्यालय करेगा कार्रवाई
श्रीगंगानगर। जिला परिवहन विभाग में एक ही चैसिस नंबर पर दो नंबर जारी करने के मामले का खुलासा होने के बाद अब नम्बर ब्लॉक करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों ने मुख्यालय से सम्पर्क साधा है। मामले की जांच के लिए जिला परिवहन अधिकारी ने एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी की प्रारम्भिक रिपोर्ट में पता चला है कि मामला करीब नौ माह पुराना है।
सूत्रों के अनुसार एक नंबर श्रीकरणपुर के गांव 61 एफ  निवासी देशराज पुत्र रामदिता को जारी किया है। यह स्कूल बस है। इस बस को अमर ज्योति स्कूल से अनुबंधित होना बताया जा रहा है। इसको आरजे 13 पी 6752 नंबर जारी किया गया है। इसका रजिस्ट्रेशन का एप्लीकेशन नम्बर आरजे 19101489135845 ईएसजेंड 818633 है। वहीं, इंजन का नंबर 252118173704 है। इस बस का रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई 2007 को श्रीगंगानगर परिवहन विभाग की ओर से जारी किया गया है। वहीं, इस चैसिस नंबर 386513 ईएमजेड 818633 पर झुंझुनंू निवासी संतोष देवी को आरजे 13, पीए 5752 नंबर 13 जुलाई को जारी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही चैसिस नंबर पर दो नंबर जारी होने का मामला सामने आने के बाद इस प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी बनाकर इसकी जांच करवाई जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलू ने बताया कि जांच में पता चला है कि मामला 9 माह पहले का है। पुरानी चैसिस से संबंधित आरसी आदि सभी दस्तावेज जिला परिवहन विभाग में जमा हैं। अब यह नम्बर ब्लॉक कर अपडेट किया जाना है, जो कि विभाग मुख्यालय से हो सकता है। इसके लिए उच्चाधिकारयिों को मामले से अवगत करवाते हुए आग्रह किया गया है। ऐसा क्यों हुआ? सॉफ्टवेयर में ऐरर कैसे आया? यह जांच मुख्यालय स्तर पर ही हो सकती है।


No comments