Breaking News

ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट की बिक्री में छूट, कैट ने प्रधानमंत्री मोदी से की शिकायत

नई दिल्ली। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट के बीच कीमतों और छूट को लेकर विवाद गहरा गया है। व्यापारी संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) नीति का उल्लंघन किए जाने के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। कैट ने इस मसले पर बातचीत के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा है।
कैट ने अपने लेटर में मोदी से ऐमजॉन और फ्लिकार्ट के बिजनस मॉडल की ओर ध्यान देने का आग्रह किया है। व्यापारी संगठन का मानना है कि ये कंपनियां सरकार की एफडीआई नीति, 2018 के प्रेस नोट नंबर 2 का खुले तौर पर उल्लंघन कर रही हैं, जिसमें सरकार की 2018 की एफडीआई नीति को अपग्रेड किया गया है। कैट ने कहा कि इससे कारोबार के क्षेत्र में असमानता पैदा हो गई है और अनुचित और अनैतिक प्रतिस्पर्धा बढऩे से भारत का रिटेल कारोबार अव्यवस्थित हो गया है।


No comments