Breaking News

कश्मीर के 'डर ने लगाए दिल्ली में सेब के पहाड़, रेट में भारी गिरावट

नई दिल्ली। कश्मीर में सेब लोड करने वाले ट्रक ड्राइवरों की हत्या के बाद से दूसरे राज्यों के ड्राइवर कश्मीर जाने से बच रहे हैं। ऐसे हालात में जम्मू-कश्मीर से दिल्ली तक आने वाले सेब अधिकतर कश्मीरी ड्राइवर ही लेकर आ रहे हैं। पहले जो सेब दूसरे राज्यों तक जाते थे वो भी अब दिल्ली की मंडियों में पहुंच रहे हैं।
दिल्ली एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के सदस्य राम बरन ने बताया कि इस साल सेब की आवक आजादपुर मंडी में अधिक हो रही है। इसका कारण ये है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार ड्राइवरों पर हो रहे हमलों के कारण अन्य राज्यों से ट्रक ड्राइवर कम पहुंच रहे हैं।
ऐसे में जम्मू-कश्मीर के ही ड्राइवर फल लेकर मंडी तक आ रहे हैं और अधिकतर गाडिय़ां अन्य राज्यों तक न पहुंचकर दिल्ली में आ रही हैं। यही कारण है कि आवक अधिक हो गई है। ऐसे में सेब के रेट थोक में 40 से 80 रुपये किलो तक बिक रहे हैं। फल विक्रेताओं की माने तो अन्य राज्यों के मुकाबले दिल्ली में सेब की आवक अधिक हो रही है। आवक ज्यादा होने से दिल्ली में सेब सस्ते भी हो गए हैं।

No comments