Breaking News

मुख्यमंत्री से दोपहर बाद होगी वकीलों की मुलाकात

- इधर गंगानगर में आज भी वर्क सस्पेंड पर रहे वकील
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर बार संघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दोपहर बाद जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेगा। इस बीच गंगानगर जिला मुख्यालय पर वकीलों का वर्क सस्पेंड आज भी जारी रहा।  वकीलों ने धरना देकर विरोध जताया।
बार संघ अध्यक्ष जसवीर मिसन ने बताया कि वकीलों ने आज सुबह जयपुर में मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास किया था, लेकिन जनसुनवाई की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई। सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ के नेतृत्व में दोपहर साढ़े बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने का समय मिला है। उन्होंने बताया कि बार संघ का प्रतिनिधिमंडल बीते रविवार को ही जयपुर के लिए रवाना हो गया था। हंसराज तनेजा, धर्मेन्द्र दइया, जरनैल सिंह टूरना, विनोद और विक्रम सिंह सहित जयपुर बार संघ पदाधिकारी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं। इस बीच, गंगानगर में आज भी वकीलों का वर्क सस्पेंड जारी रहा।  डीजे कोर्ट के सामने पार्क में वकीलों ने धरना देकर विरोध जताया। अध्यक्ष मिसन ने बताया कि पुलिस इस मामले में शुरु से ही षडयंत्रपूर्वक कारवाई कर रही है।


No comments