Breaking News

यूज्ड कुकिंग ऑयल से चलेगी कार!

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पर्यावरण से प्रदूषण कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए खाना बनाने के लिए एक बार इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल का दोबारा इस्तेमाल को लेकर नया तरीका निकाला है. अब इस बचे तेल से बायोडीजल बनाया जाएगा. आपको बता दें कि कुकिंग ऑयल एक बार इस्तेमाल होने के बाद फिर से यूज करने पर सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचाता है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अब  बायोडीजल बनाने को लेकर प्राइवेट कंपनियों से समझौता करेंगी, जो बायोडीजल बनाने के लिए प्लांट लगाएंगी. शुरुआत में तेल कंपनियां बायोडीजल 51 रुपये प्रति लीटर लेंगी और दूसरे साल इसकी कीमत बढ़कर 52.7 रुपये लीटर होगी और तीसरे साल बढ़कर 54.5 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. इस फोन नंबर पर कॉल कर जमा करवाएं अपना यूज्ड कुकिंग ऑयल- ढ्ढह्रष्ट की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, अब कोई भी 1800112100 पर फोन कर यूज्ड कुकिंग ऑयल (एक बार इस्तेमाल होने के बाद बचा खाने वाला तेल) को जमा करवा सकते है.


No comments