Breaking News

ट्रक लुटेरों को लेकर सदर पुलिस का पंजाब में डेरा

श्रीगंगानगर। सदर पुलिस की गिरफ्त में आये ट्रेलर लूट के तीन आरोपियों को लेकर पंजाब में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की एक टीम ने पंजाब में डेरा डाला हुआ है। पुलिस ट्रेलर को खरीदने वाली आगे की कड़ी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि ट्रेलर केबिन लूटने के आरोप में कपूरथला कारागृह से गुरप्रीत ङ्क्षसह उर्फ गोपी पुत्र गुरविन्द्र सिंह जटसिख निवासी प्लाट बस्ती नजदीक सतलुज पैलेस हरीके तरणतारण पंजाब, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र स्वर्ण सिंह जट सिख निवासी 198 ऋषि विहार मजिठा रोड़ अमृतसर पंजाब व जगप्रीत सिंह उर्फ जसप्रीत सिंह उर्फ लल्ला पुत्र जगीर सिंह मजबी सिख निवासी मौहल्ला  मलको सुल्तान अमृतसर पंजाब व ट्रोला खरीदने वाले अवकाश उर्फ लड्डू पुत्र बलदेव सिह उर्फ बाबा मेहरा निवासी चिठी हवेली मजिठा अमृतसर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 4 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया था।
रिमांड अवधि के दौरान तीनों लुटेरों से ट्रेलर खरीदने वाले अवकाश उर्फ लड्डू ने पूछताछ में उससे ट्रेलर केबिन खरीदने वाले के बारे में खुलासा किया है। उस व्यक्ति की तलाश करने के लिए पुलिस की एक टीम पंजाब भेजी गई है। अवकाश से ट्रेलर खरीदने वाला भी पंजाब का बताया जा रहा है।
ऐसे में मजिठा व लोहिया एरिया में अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत ङ्क्षसह उर्फ हैप्पी, जगप्रीत ङ्क्षसह उर्फ लल्ला 14 अगस्त की रात को हरियाणा नम्बर की क्रेटा गाड़ी लेकर श्रीगंगानगर आये। सूरतगढ़ बाईपास पर ट्रॉली से अलग करके खड़ा किया गया ट्रोला केबिन लूट लिया। उस वक्त चालक मालूराम केबिन में सो रहा था। लुटेरों ने पिस्तोल की नोक पर उसे बंधक बना लिया और के्रटा गाड़ी में पदमपुर मार्ग पर एक खेत में पेड़ से बांध दिया था। उनका साथी गुरप्रीत सिंह ट्रेलर लेकर पंजाब भाग गया था।


No comments