Breaking News

अब फ्लाइट में मिलेगा पंजाबी तड़के का स्वाद

नई दिल्ली। एयर इंडिया के रेगुलर ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के जायके का खास ध्यान रखते हुए मेन्यू में कुछ नई चीजें जोड़ी हैं. नए बदलाव के बाद अब हवाई यात्रियों को सिर्फ रेडी-टू-मेक वाले खाने के मेन्यू में सिर्फ बोरिंग खाने से काम नहीं चलाना पड़ेगा अब उन्हें कुछ चटपटा और जायकेदार खाने का लुत्फ भी उठाने को मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों अब पंजाबी स्वाद का तड़का भी चखने को मिलेगा. जी हां, एयर इंडिया ने अपनी मुंबई-अमृतसर-लंदन फ्लाइट के लिए अब पंजाबी विशेष फूड मेन्यू की शुरुआत की है. यानी अब एयर इंडिया के मुसाफिर पिंडी, छोले और कुलचे का मज़ा भी ले सकते हैं. इस नए मेन्यू के तहत एयर इंडिया ने इकॉनमी क्लास के मुसाफिरों के लिए पिंडी छोले, कुलचे, ग्रिल्ड पोटैटो, पनीर टिक्का, चिकन सॉसेज और मसाला ऑमलेट जैसी टेस्टी व चटपटी खाने की चीजों को अपने मेन्यू में जोड़ा है.


No comments