Breaking News

अब टमाटर नहीं बिगाड़ेगा सब्जी का स्वाद

 -सरकार ने निकाला ये खास उपाय
नई दिल्ली। प्याज के बाद टमाटर की कीमतों में तेजी से आम जनता बेहाल हो रही है. टमाटर की इस बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार ने मदर डेयरी को कहा है कि वो दिल्ली के 400 सफल स्टोर्स पर टमाटर की जगह टोमैटो प्यूरी बेचे. इन सफल स्टोर्स पर शुक्रवार से ही टोमैटो प्यूरी मिलने शुरू हो जाएंगे. केंद्र ने यह फैसला अंतर-मंत्रालयी बैठक में लिया, जिसकी अध्यक्षता कंज्यूमर सक्रेटरी अविनाश के श्रीवास्तव ने की. इस बैठक में टोमैटो समेत अन्य सब्जियों की कीमतों को भी रिव्यू किया गया. दिल्ली व राजधानी के अन्य क्षेत्रों में बीते दिनों टमाटर की कीमतें 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं थी. टमाटर की कीमतों में इस तेजी का कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से उत्पादन में कमी बताया गया.

No comments