Breaking News

वल्र्ड शूटिंग रैंकिंग में मेरठ के पांच निशानेबाज, सौरभ टॉप थ्री में शामिल

मेरठ। हाल ही में जारी वल्र्ड शूटिंग रैंकिंग में मेरठ के निशानेबाज छा गए हैं। मेरठ के पांच जबकि बागपत और बुलंदशहर के 1-1 निशानेबाज ने इस रैंकिंग में अलग-अलग इवेंट में अपनी जगह बनाई है। 10 मीटर एयर पिस्टल में मेरठ के कलीना गांव के रहने वाले सौरभ चौधरी ने तीसरी रैंक हासिल कर टॉप थ्री में शामिल हो गए हैं। इन खिलाडिय़ों की उपलब्धि ने मेरठ का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।  एशियाड में गोल्ड जीतने वाले सौरभ का अगला टारगेट दोहा कतर है। यहां एशियन शूटिंग चैंपियनशिप दो से नौ नवंबर तक होगी। सौरभ 20 अक्तूबर को दोहा रवाना हो जाएंगे। सौरभ ने ओलंपिक कोटा भी हासिल कर लिया है। आईएसएसएफ वल्र्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ ने कई पदकों पर कब्जा जमाया है।  शहजर रिजवी को उनके अचूक निशाने के लिए जाना जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 मीटर एयर पिस्टल में शहजर ने कई मेडल जीते हैं। अब वल्र्ड रैंकिंग में 186 निशानेबाजों में से उन्होंने 20वां स्थान हासिल किया है। मेरठ के ही भैंसा गांव के रहने वाले रवि 10 मीटर एयर राइफल में बेहतरीन निशानेबाज हैं। वल्र्ड रैंकिंग 212 खिलाडिय़ों में से उन्होंने 61वीं रैंक पाई है। रवि एशियाड, कॉमनवेल्थ में कांस्य मेडल जीत चुके हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तमाम मेडल जीतने वाली सानिया शेख ने भी वल्र्ड रैंकिंग में स्किट वूमेन्स इवेंट में 71वीं रैंक हासिल की है। इन सभी निशानेबाजों ने आईएसएसएफ शूटिंग वल्र्ड कप में बेहतर प्रदर्शन किया है।

No comments