Breaking News

संचालकों पर साढ़े तीन करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा

- संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी
- 1 हजार लोगों से निवेश करवा कर गबन कर गये राशि
सूरतगढ़ (एसबीटी)। राज्य सरकार द्वारा कॉपरेटिव सोसायटी की आड़ में लोगों की मेहनत की कमाई डकराने वालों पर शिकंजा कसने के साथ ही पीडि़त भी अब सामने आने लगे हैं। प्रदेश में पुलिस की स्पेशल टीम ने सोसायटी के प्रमोटरों धरपकड़ की है। सरकार भी सख्त नियम बनाने जा रही है, ताकि लोगों के साथ ठगी न हो। अधिक ब्याज का लालच देकर अकेले सूरतगढ़ इलाके में ही एक हजार लोगों के साढ़े तीन करोड़ से अधिक की राशि डकार ली गई। पुलिस ने एक पीडि़त की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है।
सिटी पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ निवासी ओमप्रकाश वाल्मीकि पुत्र खेमाराम की रिपोर्ट पर संजीवनी के्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी के संचालक विक्रम सिंह पुत्र छुग ङ्क्षसह निवासी बाड़मेर, विक्रम ङ्क्षसह की पत्नी विनोद कंवर, नारायण सिंह, मोहन सिंह कोटड़ा, शिव सिंह बाड़मेर, अमर सिंह राठौड़ उदयपुर, रामकिशन शर्मा सहित 18 जनों पर एक हजार लोगों के 3 करोड़ 56 लाख 33 हजार हजार 323 रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने सोसायटी का पंजीयन करवाने के बाद अधिक ब्याज देने का झूठा प्रचार किया। इस प्रचार के झांसे में आकर उसके साहित एक हजार लोगों ने सोसायटी में बड़ी रकम जमा करवा दी। अब सोसायटी ने रुपए देने से इंकार कर दिया है। ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि एक हजार लोगों के 3 करोड़ 56 लाख 33 हजार हजार 323 रुपए आरोपियों ने ठग लिए। मुकदमे की जांच एएसआई हरपाल सिंह थोरी को सौंपी गई है।


No comments