Breaking News

डीआरएम ने किया श्रीगंगानगर व सादुलशहर स्टेशनों का निरीक्षण

- बताया शीघ्र चलेगी जयपुर के लिए ट्रेन
श्रीगंगानगर। उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम एसके श्रीवास्तव ने शनिवार दोपहर में श्रीगंगानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके साथ रेलवे के अन्य अधिकारी भी थे। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद सभी व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया गया। डीआरएम श्रीवास्तव ने वाश्ंिाग लाइन, लॉण्ड्री, शौचालय, टिकट खिड़की, पेयजल, अग्निशमन, मशीनों, कैंटीन का निरीक्षण किया। कमियों को दूर कर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कहा। बाद में पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम ने जयपुर के लिए ट्रेन शीघ्र शुरू करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उन्हें भी यहां से जयपुर के लिए ट्रेन को हरी झण्डी मिलने का इन्तजार है।
इससे पहले सुबह वे अपनी विशेष रेल से सादुलशहर के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने स्टेशन परिसर में खड़े पुलिस के जब्त किये ट्रक को हटाने के लिए भी निर्देश दिए। स्टेशन पर लगे फालतू फ्लैक्स हटाने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों से कहा। स्टेशन पर मौजूद शहर की कई संस्थानों के पदाधिकारियों ने डीआरएम से यात्री गाडिय़ों में डिब्बे बढ़ाने, प्लेटफार्म ऊंचा करने, टिकट खिड़की को मुख्य भवन में ले जाने, दूसरे प्लेटफार्म पर शेड लगाने, जयपुर वाली रेल शुरू करने सहित कई अन्य रेल शुरू करने के प्रस्ताव दिए। डीआरएम ने कहा की श्रीगंगानगर जयपुर रेल जल्द ही शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि डिब्बे बढ़ाने और नयी रेलगाडिय़ां शुरू करने के प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।



No comments