नागौर से हनुमानगढ़ जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
गोधे से टकराई बाइक
लूणकरणसर। हरियासर टोल नाके के निकट बीती रात तेज रफ्तार बाइक के आगे गोधा आने पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक नागौर से बाइक लेकर हनुमानगढ़ जिले में स्थित अपने गांव जा रहा था। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक रामसुख मेघवाल निवासी 22 एनडीआर हनुमानगढ़ था। वह नागौर जिले के पांचला मेें जमीन काश्त करता था। वह अपनी जमीन से बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था। लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में हरियासर टोल नाका के निकट सड़क पर अचानक गोधा आने पर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सिर में गंभीर चोट लगने पर रामसुख की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बीती रात शव को सरकारी अस्पताल में रखवा दिया था। आज सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया है। मृतक के भाई मूलाराम मेघवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर लगता है कि रामसुख की बाइक गोधे से टकरा गई, लेकिन परिजनों ने रिपोर्ट अज्ञात वाहन के खिलाफ दी है, तो मुकदमा दर्ज करना पड़ा।
लूणकरणसर। हरियासर टोल नाके के निकट बीती रात तेज रफ्तार बाइक के आगे गोधा आने पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक नागौर से बाइक लेकर हनुमानगढ़ जिले में स्थित अपने गांव जा रहा था। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक रामसुख मेघवाल निवासी 22 एनडीआर हनुमानगढ़ था। वह नागौर जिले के पांचला मेें जमीन काश्त करता था। वह अपनी जमीन से बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था। लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में हरियासर टोल नाका के निकट सड़क पर अचानक गोधा आने पर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सिर में गंभीर चोट लगने पर रामसुख की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बीती रात शव को सरकारी अस्पताल में रखवा दिया था। आज सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया है। मृतक के भाई मूलाराम मेघवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर लगता है कि रामसुख की बाइक गोधे से टकरा गई, लेकिन परिजनों ने रिपोर्ट अज्ञात वाहन के खिलाफ दी है, तो मुकदमा दर्ज करना पड़ा।
No comments