Breaking News

कोर्ट परिसर में बंदर ने व्यक्ति से झोला छीनकर नोटों की बारिश की

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक बंदर ने पेड़ पर चढ़कर नोट उड़ाना शुरू कर दिया और उन्हें बटोरने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल, बंदर कोर्ट आए एक व्यक्ति का झोला लेकर भागा और पेड़ पर चढ़कर बैठ गया। बंदर के झोला लेकर भागते ही व्यक्ति ने शोर मचाया तो लोग बंदर को पकडऩे के लिए दौड़े। उधर, पेड़ पर बैठे-बैठे बंदर झोला फाडऩे लगा। बंदर ने झोले में रखे नोट निकालकर हवा में उड़ाने शुरू कर दिए। कोर्ट परिसर में नोटों की बारिश होते देख सैकड़ों लोग जमा हो गए। बंदर को मनाने के लिए लोगों ने खाने-पीने का सामान उछाला, लेकिन बंदर ने झोला नहीं छोड़ा। उसने नोट उछालना जारी रखा। अपने नोटों को यूं उड़ता देख पीडि़त व्यक्ति ने रुपए इक_ा करने शुरू कर दिए। कुछ और लोग भी उसकी मदद करने लगे। बाद में पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि उसके झोले में 65 हजार रुपए थे, जो वह किसी काम से कोर्ट लाया था। कुछ नोट ऐसे लोगों के हाथ लगे जिन्होंने उसे वापस नहीं किया। उसे 57 हजार रुपए ही मिल सके। 8 हजार रुपए भीड़ ने उठा लिए।


No comments