Breaking News

व्हॉटसऐप से जासूसी के कौन-कौन हुए शिकार मोदी सरकार ने 4 दिन में मांगा जबाव

नई दिल्ली। व्हाट्सएप पर स्पाइवेयर के बढ़ते विवाद के बीच सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 2011 और 2013 में तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और जनरल वीके सिंह के खिलाफ जासूसी करने के कथित मामले पर व्हाट्सएप से जवाब मांगा है. व्हॉट्सएप से अपना जवाब 4 नवंबर तक देने को कहा गया है. बता दें कि व्हाट्सएप ने कहा है कि इजराइली स्पाईवेयर 'पेगासस  के जरिये कुछ अज्ञात इकाइयां वैश्विक स्तर पर जासूसी कर रही हैं. भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी इस जासूसी का शिकार बने हैं. मंत्रालय ने इस बारे में व्हॉटसऐप को पत्र लिखकर अपना जवाब देने को कहा है. व्हाट्सएप ने कहा है कि वह एनएसओ समूह के खिलाफ मुकदमा करने जा रही है.

No comments